मोतिहारी, अगस्त 5 -- डुमरियाघाट, निज संवाददाता। डुमरियाघाट थाना क्षेत्र के सेम्भुआपुर पंचायत के मठ टोला गांव निवासी बलिंद्र यादव (40) की मौत झारखंड में सड़क दुर्घटना में 2 अगस्त को हो गयी। परिजन शव लेकर गांव चले आये। जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने शव का सोमवार को पोस्टमार्टम करा परिजन को सौंप दिया। जानकारी के अनुसार वह झारखंड में ट्रक चालक का काम करता था। जहां पिछले 2 अगस्त को टाटा के भद्रा में सड़क दुर्घटना में जख्मी हो गया था। झारखंड पुलिस के सहयोग से उसे इलाज के लिए वहां के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। घटना की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने उसे चिकित्सकों के परामर्श पर बेहतर इलाज के लिए रविवार को बड़े अस्पताल में ले जा रहे थे। उसी दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गयी। मौत के बाद उसके शव को परिजनों द्वारा पैतृक गांव लाया गया। जहां स्थानीय पुलिस ने...