बाराबंकी, अगस्त 6 -- सतरिख। हरख ब्लॉक अंतर्गत सेठमऊ पंचायत के श्रीराम जानकी मठ की संपत्ति को लेकर विवाद गहरा गया है। मठ के वर्तमान संत विजयरामदास ने सतरिख थाने में शिकायत देकर कहा है कि एक व्यक्ति मठ पर अवैध कब्जा करना चाहता है। संत के अनुसार, शिवाकांत ने फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से खुद को दिवंगत महंत राजेन्द्रपुरी का शिष्य घोषित कर दिया है। इसके अतिरिक्त वह सरकारी अभिलेखों में भी फर्जी तरीके से अपना नाम दर्ज करा रहा है। संत ने बताया कि अरोपी मठ को कब्जाने की धमकी देता है और गाली-गलौज भी करता है। सतरिख थाना प्रभारी धीरेंद्र सिंह ने बताया कि शिकायत मिली है और मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...