औरैया, सितम्बर 11 -- औरैया, संवाददाता अजीतमल कस्बे में एक ऐसा मामला सामने आया जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। गढ़ा आजादनगर निवासी एक युवक ने खेत में बैठकर कीटनाशक की दवा मठ्ठे में मिलाकर गिलास से पीते हुए खुद का वीडियो बनाया और इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो जैसे ही लोगों तक पहुंचा। तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई। परिजन तत्काल मौके पर पहुंचे तो युवक वहां से रहस्यमय ढंग से गायब मिला। इससे गांव वालों में तरह-तरह की आशंकाएं तेज हो गईं। परिजन भी परेशान होकर पुलिस की मदद लेने पहुंचे। सूचना पर हरकत में आई कोतवाली पुलिस ने तलाश शुरू की और आखिरकार युवक को पास ही के एक खेत से सही सलामत बरामद कर लिया। पुलिस ने उसे थाने लाकर शांति भंग की धारा 151 में चालान कर दिया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ललितेश त्रिपाठी ने बताया कि युवक का नाम विकेश कु...