वाराणसी, दिसम्बर 12 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। नगर निगम की ओर से मठों पर गृहकर, जलकर के बिलों को भेजने और भुगतान न होने पर कुर्की की चेतावनी से संतों, महंतों में नाराजगी है। हाल ही में पातालपुरी मठ, जागेश्वर मठ के महंतों के नाम से जारी बिल के संबंध में गुरुवार को पातालपुरी मठ में संतों, महंतों की बैठक हुई। जगद्गुरु बालक देवाचार्य के नेतृत्व में बैठक में संतों ने सर्वसम्मति से नियमों के विरुद्ध मठों पर टैक्स लगाने के फैसले का विरोध किया। तय हुआ कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर इसकी जानकारी दी जाएगी। साथ ही देशभर के मठों को पत्र लिखकर नगर निगम प्रशासन के इस तरह के टैक्स लगाने की जानकारी दी जाएगी। जगदगुरु बालक देवाचार्य ने कहा कि जब मठ, मंदिर नगर निगम के कर के दायरे से बाहर हैं त...