वाराणसी, दिसम्बर 14 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। पातालपुरी, जागेश्वर मठ को टैक्स तथा कुर्की के नोटिस मामले में पूर्व कैबिनेट मंत्री शतरुद्र प्रकाश ने नगर निगम के अधिकारियों को साधु-संतों व आमलोगों का सम्मान करने की नसीहत दी है। उन्होंने कहा कि क्या पातालपुरी सनातन धर्म रक्षा परिषद मठ के महंत बालक दास और जागेश्वर मठ के महंत यति को नगर निगम का कोई अधिकारी गिरफ्तार कर पाएगा? यदि नहीं तो उनके विरुद्ध वारंट जारी करने और उनके मठ की कुर्की करने की धमकी क्यों दी गई। उन्होंने कहा कि बिना हस्ताक्षर के कोतवाली जोन कर निरीक्षक ने नोटिस भेजा। उप्र नगर निगम अधिनियम 1959 की धारा 506 नियम 25(2) में वित्तीय वर्ष 2025-2026 में भवन संख्या के-66/3 के मालिक भगवान राम, माता जानकी को दो लाख एक हजार 604 रुपये तथा के 64/4 के स्वामी महंत भवानी नन्दन यति महाराज के...