अयोध्या, अगस्त 6 -- अयोध्या,संवाददाता। थाना इनायत नगर क्षेत्र स्थित मठिया मुंगीसपुर गांव में मंगलवार के दोपहर उस समय मातम छा गया जब एक 35 वर्षीय महिला की सर्पदंश से मौत हो गई। मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे कृष्णा देवी को घर के पास किसी कार्य के दौरान जहरीले सांप ने डस लिया। परिजनों और ग्रामीणों ने तत्काल उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिल्कीपुर ले गए,लेकिन वहां पर सर्पदंश की समुचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध न होने के कारण स्थिति बिगड़ती गई। हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि कृष्णा देवी के पति द्वारिका प्रसाद की मृत्यु 2 वर्ष पहले ही हो चुकी है। अब वह अपने पीछे छह नाबालिग बच्चों तीन पुत्र और तीन पुत्रियों को छोड़ गई हैं। मां की मौत की ख...