मोतिहारी, सितम्बर 6 -- मोतिहारी, एप्र। नगर निगम के वार्ड-12 अंतर्गत मठिया जिरात मोहल्ला के लोगों का कष्ट दूर होने वाला है। यहां की विभिन्न गलियों व सड़कों का रूप जल्द बदलने वाला है। मोहल्ला से एनएच 28ए की ओर जानेवाली सड़क व नाला का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। इससे मोहल्ला के लोगों में खुशी है। हिन्दुस्तान के बोले मोतिहारी में मोहल्ले में जलजमाव से लोगों को हो रही परेशानी से संबंधित खबर प्रकाशित की थी। लोगों ने बताया था कि नाला का निकासी नहीं होने से जलजमाव रहता है। जलभराव की वजह से नाला व टूटे स्लैब का पता नहीं चल पाता है। दो सितंबर के अंक में प्रकाशित इस खबर का शीर्षक था - बारिश व नाले के पानी ने बढ़ाया दर्द, जलजमाव से मिले छुटकारा। इस खबर पर संज्ञान लेते हुए मोहल्ले की सड़क पर जमा पानी की निकासी कर सड़क व नाला का निर्माण कार्य शुरू कि...