मोतिहारी, अप्रैल 21 -- शहर के वार्ड नंबर - छह के मठिया जिरात मोहल्ले के लोगों का जीवन बदहाल हो गया है। इस वार्ड में अभी कोई पार्षद नहीं हैं। लोगों ने जन्हिें अपना पार्षद बनाया, उनकी नौकरी लगने के बाद से मोहल्ल में कोई पार्षद नहीं है। इस कारण लोगों की आवाज निगम प्रशासन के पास नहीं पहुंच पा रही है। लोग अपने को असहाय-उपेक्षित महसूस कर रहे हैं। मोहल्ले के कृष्णा सिंह, राघव सिंह, ऋतिक सिंह, आदर्श कुमार, मनीष कुमार, कलावती देवी, रजत आनंद, किशोरी सिंह, सुरेश सहनी, प्रदीप सिंह ने बताया कि पिछले एक साल से हम जलजमाव से परेशान हैं। मोहल्ला का मुख्य नाला जाम है। इसके पानी की निकासी का समुचित इंतजाम नहीं है। सड़क बीच में नीचे होने के कारण नाले का पानी ओवरफ्लो होकर मोहल्ले की सड़क पर जमा हो जाता है। इससे सड़क कई जगह तालाब जैसी बन गयी है। स्थानीय लोग तो...