औरंगाबाद, मई 20 -- हसपुरा प्रखंड के पीरु पंचायत अंतर्गत मठिया गांव में देवी मंदिर स्थापना एवं हनुमंत लाल के प्राण-प्रतिष्ठा के लिए चल रहे महायज्ञ मंगलवार को भंडारे के साथ संपन्न हो गया। प्राण-प्रतिष्ठा के बाद देवी मंदिर और हनुमान जी का पूजा-अर्चना व दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। आचार्य पंडित लालमोहन शास्त्री के निर्देशन में यज्ञ का आयोजन हुआ। सुनील कुमार, अर्जुन कुमार, आलोक कुमार, मधेश्वर सिंह, अरविंद कुमार, यजमान थे। मंहतजी और राजनंदन सिंह समेत ग्रामीणों का सहयोग भरपूर रहा। यज्ञ के अंतिम दिन कथा प्रवचन में दूर-दराज के गांवों से महिला श्रद्धालु पहुंचे। यज्ञ का आयोजन होने से गांव का वातावरण भक्तिमय हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...