शाहजहांपुर, अगस्त 31 -- शाहजहांपुर। वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने रविवार को रोजा की मठिया कॉलोनी में साफ-सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गलियों और नालियों की स्थिति देखी और नगर निगम अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री स्वच्छ भारत अभियान को लेकर लगातार प्रयासरत हैं, ऐसे में किसी भी वार्ड में गंदगी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को नियमित रूप से कूड़ा उठाने, नालियों की सफाई करने और जलभराव की समस्या से निपटने के निर्देश दिए। उन्होंने मोहल्ले के लोगों से संवाद कर उनकी समस्याएं भी सुनीं और भरोसा दिलाया कि जल्द समाधान कराया जाएगा। खन्ना ने स्पष्ट किया कि लापरवाही करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...