महाराजगंज, जुलाई 3 -- झनझनपुर, हिंदुस्तान संवाद। मिठौरा क्षेत्र के ग्राम सभा मठिया निवासी एक पचास वर्षीय व्यक्ति की राजस्थान में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। इस घटना की सूचना से परिवार में कोहराम मच गया है। मठिया निवासी राजेन्द्र प्रसाद अपने गांव के ही एक ठेकेदार के साथ 17 मार्च को राजस्थान रोजीरोटी कमाने के लिए गया था। वह वहां टाइल बनाने का काम करता था। 29 जून को शाम पत्नी चानमती से मोबाइल फोन पर बात हुई। उसने बताया कि कुछ ठीक नही लग रहा है पत्नी ने कहा फिर घर आ जाईये। तो उसने बताया कि सोमवार को यानी 30 जून को घर के लिए बस पकड़ लेगा। लेकिन कई दिन बीत जाने पर जब घर नही लौटे तो परिजनों को चिंता होने लगी। साथ ही उनका खोजबीन करने लगे। उसी दौरान 2 जुलाई को एक नम्बर से फोन आया और उनके मौत की सूचना दिया। मौत की सूचना से घर मे कोहराम मच ग...