बक्सर, मई 14 -- कई निर्णय एक सप्ताह की मोहलत, तय की विकास की रूपरेखा एक वर्ष के लिए मालगुजारी देने का निर्णय लिया गया फोटो संख्या-13, कैप्सन- बुधवार को बड़ी संगत मठिया में न्यास समिति की बैठक में भाग लेते सीओ शमन प्रकाश व अन्य। डुमरांव, संवाद सूत्र। स्थानीय शहर के जंगल बाजार स्थित बड़ी संगत मठिया न्याय समिति की बैठक बुधवार को आयोजित की गई। अध्यक्षता न्यास समिति के अध्यक्ष सह सीओ शमन प्रकाश ने किया। संचालन अखिलेश केशरी द्वारा किया गया। इस बैठक में नानकशाही उदासीन मठ बड़ी संगत के अधीन खेतों की बंदोबस्ती की गई। इसके लिए नियमानुसार दर्जनों लोगों ने बोली लगाई। जिसमें सर्वाधिक बोली लगाने वाले कृष्ण सिंह को एक लाख 80 हजार राशि के तहत उन्हें एक वर्ष के लिए मालगुजारी देने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही मठ के अधीन व्यवसाय के लिए बने दुकानों के किराए...