चंदौली, जुलाई 24 -- धानापुर, हिन्दुस्तान संवाद। धानापुर ब्लॉक के मठ उछाल गिरी (मठियां) गांव में डायरिया फैल गया है। यहां डेढ़ दर्जन से ज्यादा लोग उल्टी दस्त से परेशान हैं जबकि कइयों की हालत काफी खराब है। सूचना मिलने पर बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की संक्रामक रोग नियंत्रण टीम ने गांव में पहुंचकर सभी का निःशुल्क इलाज किया। साथ ही ग्रामीणों को संक्रामक रोगों से बचाव के उपाय बताए। डॉक्टरों के मुताबिक अब गांव की हालत सामान्य है। उक्त गांव में चारों तरफ फैली गंदगी के कारण संक्रामक रोग (डायरिया) फैलने की आशंका है। पिछले दो तीन दिन से लोग उल्टी दस्त से पीड़ित हो रहे थे लेकिन मंगलवार की शाम को यह आंकड़ा बढ़ कर डेढ़ दर्जन से भी ज्यादा हो गया। बुधवार को भी कई लोग इससे प्रभावित हुए। डायरिया से ज्यादातर बच्चे, किशोर और महिलाएं प्रभावित है। गांव की...