गौरीगंज, अगस्त 12 -- मुसाफिरखाना। संवाददाता कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मठाभुसुंडा गांव में बीती रात चोरी की वारदात हुई। छत के सहारे घर में घुसे चोरों ने दो घरों से लाखों के कीमती सोने चांदी के गहनों के साथ ही नकदी पर हाथ साफ किया। सुबह सोकर उठने पर परिजनों को घटना की जानकारी हुई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर जांच शुरू की है। मिली जानकारी के अनुसार बीते सोमवार की रात लगभग दो बजे चोरों ने मठाभुसुंडा में एक ही मोहल्ले के दो घरों को निशाना बनाया। चोरी की वारदात सहदेव द्विवेदी और विजय बहादुर यादव के घरों में हुई। छत के सहारे आंगन में उतरे चोरों ने कमरों के ताले तोड़ चोरी को अंजाम दिया। पीड़ित कंचन द्विवेदी पत्नी सहदेव द्विवेदी और उनके पड़ोसी विजय बहादुर यादव पुत्र शम्भूनाथ यादव ने थाने में तहरीर देकर बताया कि चोर घर में घुसकर स...