नई दिल्ली, जुलाई 18 -- थाईलैंड में बौद्ध भिक्षुओं से जुड़े सैक्स स्कैंडल का भंडाफोड़ होने के बाद पूरे देश में हलचल मची हुई है। इस पूरे स्कैंडल में भिक्षुओं के साथ संबंध बनाने और उनकी वीडियो और फोटो निकालने वाली महिला ने दावा किया है कि उसने एक भिक्षु के बच्चे को जन्म भी दिया है। इस स्कैंडल में शामिल भिक्षुओं को मठ से बाहर निकाल दिया गया है। बता दें कि बच्चे को जन्म देने का दावा करने वाली महिला फिलहाल पुलिस की हिरासत में हैं। उसके ऊपर कई भिक्षुओं के साथ संबंध बनाने और बाद में उन्हें ब्लैकमेल करने का आरोप है। डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक इस थाईलैंड के बौद्ध भिक्षुओं और महिला विलावन एम्सावत से जुड़ा यह कांड उस वक्त सामने आया था, जब बैंकॉक के वाट त्रि थोत्साथेप मठ के मठाधीश मठ छोड़कर लापता हो गए। स्थानीय पुलिस के मुताबिक विलावन लगातार मठा...