मेरठ, जून 25 -- दौराला। दिल्ली-दून हाईवे स्थित मटौर पावर ग्रिड के जंगल में तीन माह से तेंदुआ दिखाई दे रहा है। ऐसे में वहां रहने वाले लोगों में दहशत है। सोमावर को एक बार फिर तेंदुआ जंगल से निकलकर पावरग्रिड आवासों की ओर पहुंचा। तेंदुआ सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया। अभी तक तेंदुए को पकड़ने के वन विभाग टीम के सभी प्रयास विफल रहे। सोमवार को पावरग्रिड की बाउंड्री वॉल के बाहर पीछे की ओर खेत की सिंचाई करने के दौरान समौली निवासी किसान को भी खेत पर तेंदुआ दिखा। उसे देख किसान वापस गांव लौट आया और परिजनों को जानकारी दी। लोगों ने बताया कि तीन माह में तेंदुए ने पावरग्रिड में रहने वाले कई कुत्तों को अपना शिकार बना डाला। वन विभाग ने तेंदुए को पकड़ने के लिए लगाए पिंजरे में बकरी और कुत्ते बांध रखा है, लेकिन कोई कामयाबी नहीं मिली। वन विभाग सरधना के अधिकारी...