मेरठ, जून 26 -- दिल्ली-दून हाईवे स्थित मटौर पावर ग्रिड के जंगल में एक बार फिर तेंदुआ दिखाई देने से आसपास के लोग दहशत में है। तेंदुए के पावरग्रिड आवासों की ओर आने की सूचना के बाद वन विभाग ने चौकसी बढ़ा दी है। सीसीटीवी कैमरों में कैद हुए तेंदुए के बाद तीन टीमें आठ-आठ घंटे लगातार निगरानी कर रही हैं। डीएफओ वन्दना के निर्देश पर पिंजरा लगाने के साथ निगरानी शुरू कर दी गई है। सोमवार को पावरग्रिड की बाउंड्री वॉल के बाहर पीछे की ओर खेत की सिंचाई करने के दौरान समौली निवासी किसान को खेत पर तेंदुआ दिखाई दिया था। डीएफओ वन्दना ने मटौर पावर ग्रिड जंगल में तेंदुए की सूचना को गंभीरता से लिया और तीन टीमों को आठ-आठ घंटे की निगरानी के लिए तैनात कर दिया। उनका कहना है कि दो दिन से वन विभाग की टीमें निगरानी कर रही है। अभी तक तेंदुए की चहलकदमी के ताजा निशान नहीं ...