बिहारशरीफ, अप्रैल 21 -- मटोखर व पथलाफार में पेयजल के लिए त्राहिमाम कर रही बड़ी आबादी दोनों मोहल्लों में 7 सौ घर, महज एक सौ घरों तक पहुंच रहा पानी दो माह पहले हुई थी मोटर चोरी, अबतक नहीं लगाया गया दूसरा फोटो पानी : मटोखर में खराब पड़ा चापाकल। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 24 के मटोखर और पथलाफार गांव पहाड़ी क्षेत्र में बसे हुए हैं। नये परिसीमन के बाद इन दोनों गांवों को कारे पंचायत से हटाकर नगर परिषद क्षेत्र में जोड़ा गया है। लेकिन, अब भी यहां रहने वाली बड़ी आबादी जल संकट से जूझ रही है। पानी के लिए भटकना पड़ रहा है। दोनों मोहल्लों की कई गलियों की स्थिति भी ठीक नहीं है। मटोखर गांव में करीब 450 तो पथलाफार में 250 घर हैं। विडंबना यह कि दोनों मोहल्ले के महज 50-50 घरों को ही सही से पानी मिल पाता है। शेष घरों के ल...