बहराइच, अक्टूबर 7 -- बिछिया। जनपद के कतर्नियाघाट वन्यजीव जीव प्रभाग के निशानगाड़ा रेंज अंतर्गत मटेही गांव में बीती रात गांव निवासी गुरु प्रकाश सिंह के घर तेंदुआ खेतों की ओर से आकर घुस गया जिसे देखते ही लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। लोगों के हाका लगाने पर वह घर से निकलकर सामने गन्ने के खेत में घुस गया। तेंदुए की तस्वीर घर के सामने लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। तेंदुए की दस्तक से लोगों में दहशत का माहौल है। लोगों ने सूचना वन विभाग को देते हुए सुरक्षा की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...