कन्नौज, अक्टूबर 30 -- छिबरामऊ, संवाददाता। क्षेत्र के ग्राम पंचायत मिघौली के मजरा मटेहना गांव में मुख्य सड़क पर लंबे समय से पानी भरने से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। नाली न होने के कारण सड़क पर हमेशा जलभराव रहता है, जिससे आवागमन में भारी परेशानी हो रही है। बरसात शुरू होने से स्थिति और विकट हो गई है। स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन कर अपनी नाराजगी जताई और ग्राम प्रधान पर समाधान न करने का आरोप लगाया। मतेहाना गांव को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है ऐसी स्थिति में सड़क पर हमेशा जल भराव रहता है पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश से अब यह सड़क पूरी तरह तालाब नजर आने लगी है हालत यह है कि ग्रामीणों के साथ-साथ स्कूल जाने वाले बच्चों को अब इसी सड़क पर भर पानी से होकर निकलना पड़ता है इस समस्या को देखते हुए ग्रामीणों ने विर...