सहरसा, जुलाई 14 -- सिमरी बख्तियारपुर, निज संवाददाता। बोल बम का नारा है, बाबा मटेश्वर एक सहारा है ऐसे गगनभेदी जयघोषों के साथ रविवार को सिमरी बख्तियारपुर, कोपरिया, सोनबरसा कचहरी एवं धमारा घाट रेलवे स्टेशनों पर डाक बम एवं सामान्य कांवरियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। ये कांवरिए मानसी होते हुए मुंगेर छर्रा पट्टी उत्तरवाहिनी गंगा तट पर पवित्र जल भरने जा रहे हैं। इसके अलावा मोटरसाइकिल एवं चार चक्का वाहन से डाक बम मुंगेर के छर्रा पट्टी गंगा तक गंगा जल लाने प्रस्थान किया। स्टेशन पर दिखी भारी भीड़: सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन से मानसी की ओर जाने वाली यात्री एवं एक्सप्रेस ट्रेनों में श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ देखी गई। बोल बम के जयकारों से पूरा परिसर गूंज उठा। नगर परिषद मुख्य बाजार में सुबह से ही बोल बम के जयघोष के साथ माहौल भक्तिमय हो गया। लाल-पीले वस्त...