सहरसा, फरवरी 15 -- सिमरी बख्तियारपुर, निज संवाददाता। खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के सांसद राजेश वर्मा ने बिहार सरकार के कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री विजय कुमार सिन्हा को पत्र लिख कर जल्द से जल्द मटेश्वर धाम महोत्सव के लिए राशि आवंटन करने की मांग की हैं। मालूम हो कि 14 फरवरी को दैनिक हिन्दुस्तान पत्र के पेज नंबर 9 पर प्रकाशित समाचार ह्यमट्टेश्वर महोत्सव की अब तक घोषणा नहीं ह्य शीर्षक से प्रकाशित समाचार पर खगड़िया सांसद ने संज्ञान लेकर कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री से पत्राचार कर एवं व्यक्तिगत रुप में मोबाइल से वार्ता कर बाबा मट्टेश्वर महोत्सव का आयोजन एवं आवंटन दिए जाने की मांग की है। सांसद ने मंत्री को लिखे पत्र मे कहा हैं, कि सिमरी बख्तियारपुर के कांठो पंचायत स्थित बाबा मटेश्वर धाम लाखों लोगों की आस्था का केंद्र रहा है। मटेश्वर...