कुशीनगर, अगस्त 27 -- कुशीनगर। हाटा ब्लॉक क्षेत्र के करीब 52 ग्राम पंचायतो में दो वर्ष में मनरेगा से कराए गए पक्के निर्माण कार्यों के मटेरियल का भुगतान समय से नहीं होने से प्रधान और आपूर्तिकर्ता परेशान हैं। वहीं पंचायत चुनाव नजदीक आने और मटेरियल भुगतान नहीं होने से मटेरियल देने वाले दुकानदार ग्राम प्रधानों के घरों का चक्कर लगा रहे हैं। वित्तीय वर्ष 2024-25 में 284.88 लाख और वित्तीय वर्ष 2025.26 में 95.06 लाख रुपए मनरेगा से ब्लॉक के कुल 52 गांवों में पक्के कार्य कराए गये है। इस पक्के कार्य की सामग्री मद में भुगतान बाकी होने से प्रधान और फर्म संचालक परेशान हैं। दुकानदारों को भुगतान की संभावना को लेकर ग्राम प्रधानों द्वारा संतोष जनक जवाब नहीं मिलने से फर्म संचालकों की परेशानी बढ़ गई है। ग्राम प्रधान द्वारा गांवों में विकास के लिए मनरेगा योजना...