कुशीनगर, फरवरी 13 -- कुशीनगर। हाटा ब्लॉक के अधिकाश गांवों में मनरेगा से कराए गए पक्के कार्यों के सामग्री मद में दो करोड़ बत्तीस लाख अड़तालिस हजार रुपये का भुगतान बाकी है। इससे सामग्री आपूर्ति संचालकों की परेशानी बढ़ गई है। मटेरियल संचालक सामाग्री देकर भुगतान के लिए ग्राम प्रधानों के घरों का चक्कर लगा रहें है। उनसे भुगतान होने की संभावना की जानकारी लेने पर ग्राम प्रधान भी कोई संतोष जनक जबाव नही दे पा रहे हैं। ग्राम प्रधानों द्वारा गांवो में मनरेगा योजना से नाली, खड़ंजा, आरसीसी, पंचायत भवन, अमृत सरोवर, अन्नपूर्णा भवन, खेल मैदान, पशु सेड, विद्यालय की चहारदीवारी आदि विकास कार्य कराए गये हैं। प्रधान अजीत कुशवाहा, आशुतोष सिंह, विजय कांत मिश्र आदि का कहना है कि मनरेगा में सामग्री मद का भुगतान नहीं होने से काफी परेशानी झेलनी पड़ी है। मटेरियल देने...