बहराइच, जनवरी 16 -- बहराइच, संवाददाता। एसपी रामनयन सिंह ने कर्तव्य परायणता में शिथिलता बरतने पर तत्काल प्रभाव से मटेरा थानाध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप बौद्ध, दरोगा विशाल जायसवाल, सिपाही अवधेश को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। देहात कोतवाली की रायपुर राजा पुलिस चौकी प्रभारी हरिकेश सिंह को मटेरा थानाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है। एसपी के कड़े तेवर से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। एसपी रामनयन सिंह ने उप निरीक्षक पूर्णेश नारायण पांडे को प्रभारी चौकी कस्बा नानपारा से हटाकर चौकी रायपुर राजा का प्रभारी बनाया गया है। कामेश्वर राय को चौकी दरगाह शरीफ से चौकी कस्बा नानपारा भेजा गया है । अभय पांडे को थाना हरदी से थाना विशेश्वरगंज , विजय कुमार गुप्ता को कोतवाली नगर से थाना मटेरा , रौशनी वर्मा को थाना हुजूरपुर से थाना रामगांव , रवि यादव को याताया...