बहराइच, जुलाई 16 -- बहराइच,संवाददाता। बहराइच-नानपारा अमान परिवर्तन के कार्यों के दो दिवसीय निरीक्षण पर मुख्य संरक्षा आयुक्त की टीम सुबह बहराइच पहुंची। मोटर ट्रॉली पर सवार होकर टीम ने मटेरा तक गई। रास्ते में सिग्नल, पैनल, फाटक व पुल पर सुरक्षा को लेकर किए गए इंतजाम को परखा। स्टेशनों पर यात्रियों के लिए की गई सुविधाओं का भी जायजा लिया। सामने आई छोटी-छोटी खामियों को संबंधित अधिकारियों को तत्काल दुरुस्त कराने को कहा। गुरुवार को दूसरे चरण में टीम मटेरा से नानपारा तक निरीक्षण कर विशेष इंजन के जरिए 110 किमी गति से ट्रायल लिया जाएगा। बहराइच-नानपारा आमान परिवर्तन परियोजना के लिए कुल 342 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया गया था। इस परियोजना में 56.15 किलोमीटर की रेल लाइन को मीटर गेज से ब्रॉड गेज में बदलने का काम चल रहा है। इसे पूरा करने के लिए लगभग...