बागेश्वर, जुलाई 13 -- गरुड़। राष्ट्रपति और तरुश्री पुरस्कार से सम्मानित राजकीय जूनियर हाईस्कूल मटेना के प्रधानाध्यापक डीएल वर्मा ने पौधा मेरे आंगन का अभियान शुरू कर दिया है। उन्होंने इस बार सेलखोला गांव को गोद लिया है। इसके तहत उन्होंने घर-घर जाकर लोगों को विभिन्न प्रजाति के पौधे वितरित किए और प्रत्येक बच्चे ने एक पेड़ मां के नाम पर लगाया। पर्यावरण के संरक्षण के लिए शिक्षक वर्मा विगत सत्रह वर्षों से पौधा मेरे आंगन का नवाचार चला रहे हैं। उन्होंने घर-घर जाकर लोगों को अनार, नीबू, माल्टा, आंवला, जामुन, अमरुद, संतरा, बुरांश, काफल समेत विभिन्न प्रजाति के पचास पौधे वितरित किए। उनका रोपण किया और ग्रामीणों को पौधों का महत्त्व समझाते हुए उनकी सुरक्षा करने का संकल्प दिलाया। इस दौरान शिक्षक ख्याली दत्त जोशी, संतोष वर्मा, पूर्व ग्राम प्रधान शकुंतला का...