बागेश्वर, अगस्त 12 -- गरुड़। मटेना में मंगलवार को बंदरों के झुंड ने एक बुजुर्ग पर हमला कर घायल कर दिया। उन्हे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैजनाथ ले जाया गया। यहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया। मटेना निवासी 64 वर्षीय नंदाबल्लभ पांडे अपने घर के आंगन में काम कर रहे थे। तभी उन पर बंदरों के झुंड ने हमला कर दिया और कमर में काट दिया। परिजन उन्हें तत्काल सीएचसी बैजनाथ ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उनका प्राथमिक उपचार किया। इस घटना से ग्रामीणों में आक्रोश है। उनका कहना है कि कई बार वन विभाग से बंदरों को पकड़ने और पिंजरा लगाने की मांग की, लेकिन वन विभाग ध्यान नहीं दे रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...