सीवान, जून 11 -- पचरुखी, एक संवाददाता। सीवान-बसंतपुर मुख्यमार्ग पर मटुकछपरा गांव के समीप सोमवार की देर शाम अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को कुचल दिया। इस दुर्घटना में बाइक चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक पर सवार मृत चालक का साथी गंभीर रूप से जख्मी हो गया। मृत चालक थाने के ही सहलौर गांव निवासी राजनरायण सिंह का 20 वर्षीय पुत्र अमर कुमार था। जबकि जख्मी युवक इसी गांव का बाबूदीन है। दुर्घटना की सूचना पर पहुंची सहायक सराय थाने की पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से दोनों युवकों को गंभीर रूप से जख्मी हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने अमर को मृत घोषित कर दिया। जबकि बाबूदीन का गंभीर स्थिति में इलाज जारी है। मिली जानकारी के अनुसार रविवार की शाम सहलौर गांव से शहर के एक निजी मैरेज हॉल में बरात गया था। इसी बरात में शामिल हो...