बेगुसराय, अक्टूबर 9 -- बेगूसराय,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जन सुराज पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र अपनी पहली उम्मीदवार सूची जारी कर राजनीतिक हलकों में नई सरगर्मी पैदा कर दी है। पार्टी द्वारा जारी इस सूची में कुल 51 नाम शामिल हैं। इनमें कई नए चेहरों के साथ-साथ संगठन के सक्रिय कार्यकर्ताओं को भी मौका दिया गया है। इस सूची में बेगूसराय जिले से दो प्रमुख नामों को टिकट मिला है। मटिहानी विधानसभा क्षेत्र से डॉ. अरुण कुमार और बेगूसराय विधानसभा से सुरेन्द्र कुमार सहनी उम्मीदवार होंगे। जनसुराज पार्टी के जिला अध्यक्ष डॉ. रजनीश ने बताया कि पार्टी नेतृत्व ने जिन उम्मीदवारों को जनता की सेवा का अवसर दिया है, हम सब उस निर्णय का पूर्ण समर्थन करते हैं। पार्टी इस चुनाव में पूरी ताकत के साथ उतर रही है और भारी मतों से विजयी होगी। वही मटिहानी सीट से ...