बेगुसराय, नवम्बर 24 -- मटिहानी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मटिहानी में बने नये भवन के पीछे की ओर की गई ईंट सॉलिंग अब धंसने लगी है। पीसीसी नहीं किये जाने के कारण वर्षा व पानी के बहाव से कई जगहों पर जमीन बैठ गई है। इससे साफ-सफाई और आवागमन में परेशानी हो रही है। कर्मियों के अनुसार ढलाई नहीं होने से परिसर की स्थिति लगातार खराब हो रही है। बताया जाता है कि इस नए भवन का हैंडओवर कुछ माह पूर्व चिकित्सा अधिकारी डॉ. संतोष कुमार झा को किया गया था। लेकिन सॉलिंग की खराब गुणवत्ता अब सवाल खड़े कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...