बेगुसराय, दिसम्बर 29 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। गांधी स्टेडियम में बेगूसराय प्रीमियर लीग सीजन-9 का तीसरा मुकाबला सोमवार को मटिहानी वॉरियर्स बनाम किंग्स इलेवन बेगूसराय के बीच खेला गया। इसमें मटिहानी वॉरियर्स ने किंग्स इलेवन बेगूसराय 49 रनों से हराया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मटिहानी वॉरियर्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवर के मुकाबले में आठ विकेट खोकर 169 रन बनाए। मटिहानी वॉरियर्स की ओर से मोहित दिनेश ने 71 रन व आशीष बर्मन ने 20 रन बनाए। किंग्स एलेवन बेगूसराय की ओर से हर्ष ने तीन व रितिक ने दो विकेट झटके। जवाब में किंग्स इलेवन बेगूसराय की टीम 20 ओवर में नौ विकेट खोकर मात्र 120 ही बना पाई। किंग्स इलेवन बेगूसराय की ओर से लेखा उल्लाह ने 52 व अंकित ने 19 रन बनाए। मटिहानी के अंकुर ने चार व अजिंक्य ने दो विकेट प्राप्त किए। इसके पूर्व बेग...