बेगुसराय, सितम्बर 7 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से ग्रामीण सड़क सुदृ‌ढ़ीकरण एवं प्रबंधन कार्यक्रम अन्तर्गत कई सड़कों का शिलान्यास किया गया है। ये बातें मटिहानी विधायक राजकुमार सिंह ने कहीं। उन्होंने कहा कि जब से मटिहानी की जनता ने जीता कर विधानसभा भेजा है, लगातार क्षेत्र के विकास को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास जाते रहे हैं। कहा कि बन रही 11 सड़कों में शाहपुर लोदीपुर से मीनापुर तक सड़क, बहादुरपुर रोड से चौड़ा नया टोला तक सड़क, एनएच 31 से मस्ती फ़तेहपुर तक सड़क, पचंबा से कनकौल वाया चांदमारा तक सड़क, अमरोर रेलवे क्रॉसिंग से महाराथपुर तक सड़क, बगवाड़ा से उत्तर टोला रतौली तक सड़क, एनच 31 से सुशील नगर रेलवे क्रासिंग तक सड़क, एनएच 31 से अमरौर किरतपुर तक सड़क आदि का शिलान्यास किया गया। विधायक ने संवेदक से क...