बेगुसराय, सितम्बर 26 -- बेगूसराय/मटिहानी,हिटी। भागलपुर पीरपैंती की 1052 एकड़ जमीन और लाखों पेड़ एक रुपये प्रतिवर्ष की दर से उद्योगपति को देने के विरोध में सीपीएम ने गुरुवार को मटिहानी में प्रतिवाद मार्च निकाला। सीपीएम की मटिहानी लोकल कमेटी की ओर से मटिहानी अंतर्गत रामपुर हटिया चौक से पटेल चौक तक जुलूस निकाला गया। इसमें माकपा जिला सचिव मंडल सदस्य सह जिला पार्षद अंजनी कुमार सिंह, जिला कमेटी सदस्य नवल किशोर सिंह, मटिहानी लोकल सचिव वकील राम, उपेन्द्र शर्मा, किसान नेता रामविलास सिंह, मनोहर सिंह, परमानन्द राय, राणा रंजीत सिंह एवं चन्द्रचूड़ साह आदि थे। माकपा कार्यकर्ताओं का जत्था पटेल चौक रामपुर पहुंच कर नुक्कड़ सभा में तब्दील हो गया। अध्यक्षता नवल किशोर सिंह ने की और संचालन मटिहानी लोकल कमिटी सचिव वकील राम ने किया। माकपा नेता अंजनी कुमार सिंह न...