बेगुसराय, नवम्बर 21 -- मटिहानी, संवाद सूत्र। पशुपालकों को आपातकालीन चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मटिहानी प्रखंड में संचालित पशु एंबुलेंस सेवा इस समय बिना चिकित्सक के कार्य कर रही है। डॉक्टर के अभाव में उपचार कार्य निजी स्टाफ के भरोसे चल रहा है। इससे ग्रामीण पशुपालकों में नाराज़गी है। स्थानीय किसान राम शंकर सिंह, रंजीत सिंह, फुलेना सिंह, भोला यादव, चंदन कुमार समेत कई लोगों ने बताया कि बिना प्रशिक्षित पशु चिकित्सक के इलाज कराना जोखिम भरा होता है। किसानों का कहना है कि एंबुलेंस में डॉक्टर की तैनाती न होने से गंभीर बीमारियों का सही निदान नहीं हो पाता और गलत इलाज का खतरा बना रहता है। इधर भ्रमणशील चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मनीष कुमार ने स्वीकार किया कि कुछ दिनों से एंबुलेंस में चिकित्सक अनुपस्थित हैं। उन्होंने बताया कि एंबुलेंस का स...