पटना, जनवरी 27 -- बिहार में 2020 के विधानसभा चुनाव में सबसे रोमांचक मुकाबले की गवाह बनी मटिहानी सीट से लगातार चार बार विधायक रहे बाहुबली नेता नरेंद्र सिंह उर्फ बोगो सिंह ने 2025 का चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के टिकट पर 2020 में लड़े बोगो सिंह 333 वोट के अंतर से चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के टिकट पर लड़े नए-नवेले नेता राज कुमार सिंह से हार गए थे। लोजपा से जीते इकलौते विधायक राज कुमार बाद में नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) में ही शामिल हो गए। तब से मटिहानी की राजनीति दिलचस्प हो गई और सिटिंग एमएलए के अपने ही पार्टी में आने से बोगो सिंह की जेडीयू से दूरियां भी बढ़ने लगी। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के साथ राजनीतिक पारी शुरू करने वाले बोगो सिंह 2005 में पहली बार निर्दलीय जीते थे। ...