बेगुसराय, नवम्बर 16 -- मटिहानी, संवाद सूत्र। मटिहानी विधानसभा क्षेत्र में डिग्री कॉलेज की स्थापना पहली प्राथमिकता है ताकि स्थानीय युवाओं को उच्च शिक्षा के लिए बाहर न जाना पड़े। प्रखंड कार्यालय को भ्रष्टाचार मुक्त किया जाएगा। पूर्व विधायक के कार्यकाल में चल रही सभी योजनाओं की जांच कराई जाएगी। क्षेत्र में दारू, बालू और स्मैक माफियाओं का राज कायम हो गया था। इसे अब समाप्त कर जनता के राज की शुरुआत की जाएगी। ये बातें नवनिर्वाचित विधायक नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह ने कहीं। मटिहानी प्रखंड के मटिहानी पंचायत-एक में नवनिर्वाचित विधायक नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह के सम्मान में अभिनन्दन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रोफेसर सत्यदेव नारायण सिंह ने की जबकि संचालन कांग्रेस के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष अशोक राय ने किया। सम...