बेगुसराय, जुलाई 11 -- बेगूसराय। सिहमा गांव के समीप समेत मटिहानी प्रखंड क्षेत्र में धड़ल्ले से अवैध खनन हो रहा है। गंगा तट से हो रहे उजला बालू खनन को ग्रामीण ने अवैध बताया है। इसको लेकर सिहमा निवासी दिनकर कुमार ने डीएम को आवेदन देकर जांच की मांग की है। आवेदन में उन्होंने कहा है कि बालू घाट सिहमा की बंदोबस्ती जिला खनन अधिकारी संजय कुमार के द्वारा 4 जून 2025 को किया गया। इसमें यह कहा गया है कि 15 जून से 15 अक्टूबर तक बालू खान बंद रहने एवं उसकी ढुलाई पर प्रतिबंध लगाया गया। बालू माफिया खनन अधिकारी के साथ-साथ प्रखंड के अधिकारी की मिली भगत से बालू का खनन कर रहे हैं। उन्होंने कहा है कि गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है। बालू माफिया जेसीबी के माध्यम से बालू का खनन कर रहे हैं। उन्होंने डीएम से माफिया के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...