बेगुसराय, नवम्बर 3 -- मटिहानी। मटिहानी विधानसभा क्षेत्र में सोमवार को एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी राजकुमार सिंह के पक्ष में नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 18 सिंहमा, वार्ड 15 पसपुरा सहित दर्जनभर पंचायतों और गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया गया। प्रत्याशी राजकुमार सिंह ने अपने समर्थकों के साथ सिंहमा, रामदीरी दो, रामदीरी तीन, मनिअप्पा, शेरनियां, जिल्ला, कौआकोल, खड़गपुर, गोरगामा, मथार, कासिमपुर, मीनापुर, सफापुर समेत अन्य गांवों का दौरा किया। जनसंपर्क के दौरान ग्रामीणों, महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों में गजब का उत्साह देखने को मिला। लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में प्रदेश के विकास कार्यों की सराहना करते हुए राजकुमार सिंह के विजन पर भरोसा जताया। राजकुमार सिंह ने जनता से जनादेश मांगते हुए कहा कि उनक...