अररिया, जुलाई 12 -- दो निर्वाचित व एक निर्विरोध सरपंच घोषित जोकीहाट(एस)। प्रखंड में हुए पंचायत उप चुनाव के बाद शुक्रवार को मतगणना कार्य संपन्न हुआ। इसमें सरपंच पद पर मटियारी पंचायत से वारिस ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बेलाल से 709 वोट से जिते। वारिस को कुल 1598 वोट मिले। जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी बेलाल को 889 मत। जबकि तारण पंचायत में सरपंच पद पर कासिम ने अपने निकटतम नौशाद आलम से 419 वोट से जीते। कासिम को 1487 तो नौशाद आलम को 1068 वोट मिले। वार्ड सदस्य पद पर गैरकी मसूरिया पंचायत में वार्ड नम्बर छह में रशीदा खातुन तो बाडहरा पंचायत के वार्ड नम्बर छह से गुफरान जीते। गिरदा पंचायत में बीबी तसर्रुन नाजरीन निर्विरोध सरपंच बनी। हरदार पंचायत में नोरस, काकन पंचायत में शमीम व बागडहरा पंचायत में शबाना नाज निर्विरोध पंच बनी। विजयी उम्मीदवारों को निर्...