लखनऊ, फरवरी 18 -- मटियारी फ्लाईओवर पर बाराबंकी से लखनऊ आने वाली लेन बंद करने से अयोध्या रोड स्थित मटियारी चौराहे पर मंगलवार को भीषण जाम लग गया। सर्विस रोड पर वाहनों की दो किलोमीटर से भी लंबी कतार लग गई। पीक ऑवर्स में बीबीडी से चिनहट तक वाहन रेंगते रहे। रात में हालात इतने बिगड़ गए कि अयोध्या की ओर से आने वाले वाहनों को इंदिरा कैनाल से पॉलीटेक्निक चौराहा पहुंचने में एक घंटे से ज्यादा वक्त लग गया। जाम के झाम में कई एंबुलेंस भी फंस गईं। रोडवेज की बसों में सवारियां परेशान हो गईं। वहीं कारों में बैठे बच्चे भी जाम की वजह से परेशान होकर रोने लगे। एनएचएआई ने वर्ष 2016 में मटियारी फ्लाईओवर का निर्माण किया था। पिछले साल शासन के निर्देश पर मटियारी फ्लाईओवर की देखरेख का जिम्मा पीडब्ल्यूडी को सौंपा गया। इसके बाद पीडब्ल्यूडी ने फ्लाईओवर के खराब एक्सपेंश...