किशनगंज, सितम्बर 22 -- टेढ़ागाछ , एक संवाददाता । टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मटियारी पंचायत स्थित मटियारी दुर्गा मंदिर से रविवार को नवरात्र महापर्व की शुभ अवसर पर कलश एवं शोभायात्रा निकाली गयी। परंपरागत रीति-रिवाजों एवं विधि-विधान के साथ निकली इस यात्रा में श्रद्धा और उत्साह का अद्भुत संगम देखने को मिला। सुबह से ही मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। कलश यात्रा मटियारी दुर्गा मंदिर प्रांगण से आरंभ हुई और मुख्य मार्ग होते हुए सुंदरबाड़ी, झुनकी चौक से गुजरते हुए गोरिया नदी पहुंची। वहां परंपरा के अनुरूप जल भरा गया। पूरे मार्ग में गाजे-बाजे, ढोल-नगाड़े और भक्ति गीतों की गूंज वातावरण को आस्था और उत्साह से सराबोर कर रही थी। इस दौरान सैकड़ों महिला श्रद्धालु पीतांबरी वस्त्र धारण कर कलश सिर पर रखे यात्रा में शामिल हुईं। कलश एवं शोभायात्रा क...