फिरोजाबाद, नवम्बर 27 -- विद्युत उपकेन्द्र मटसेना के अंतर्गत गुरुवार को विद्युत संबंधी कार्यों को लेकर के लगातार सात घंटे विद्युत सप्लाई बंद रखी गई। अनुरक्षण कार्य को लेकर के सुबह 11 बजे शटडाउन ले लिया। शटडाउन शुरू होते ही विद्युत कर्मचारियों ने अपने कार्यों को अंजाम देना शुरू कर दिया। अवर अभियंता ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर क्षेत्र में 33 केवी लाइन पर जर्जर विद्युत तारों के अलावा पोल बदलने का कार्य कराया। इसके लिए विभागीय अधिकारियों के निर्देश पर सुबह 11 बजे शटडाउन लिया। शटडाउन शुरू होते ही विद्युत कर्मचारियों ने अपने कार्य को अंजाम देना शुरू कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...