फिरोजाबाद, दिसम्बर 26 -- विद्युत उपकेंद्र मटसेना क्षेत्र के अंतर्गत शुक्रवार को सात घंटे तक बिजली सप्लाई पूरी तरह बन रही। बिजली सप्लाई बंद रहने से दो दर्जन से अधिक गांव बुरी तरह प्रभावित रहे। लोगों को पानी के अलावा कई अन्य समस्याओं का सामना करना पड़ा। अनुरक्षण कार्य के लिए विभाग द्वारा सुबह 11 बजे शटडाउन लिया था। विद्युत उपकेंद्र के अवर अभियंता ने बताया कि 33 केवी लाइन पर जर्जर विद्युत पोल बदलने के साथ-साथ क्षतिग्रस्त तार बदलने के लिए उच्चाधिकारियों के निर्देश पर सुबह 11 बजे से पांच बजे तक का शटडाउन लिया। कार्य देरी से खत्म होने के कारण शट डाउन की अवधि बढ़ानी पड़ी। सात घंटे तक बिजली बंद रहने से लोगों को पानी के अलावा कई अन्य समस्याओं का सामना करना पड़ा। विद्युत सप्लाई बंद होने से लगभग दो दर्जन से अधिक गांव प्रभावित रहे। कार्य पूरा होते ही...