अमरोहा, फरवरी 24 -- । कासगंज से मंडी धनौरा जा रहा मटर लदा ट्रक अलीगढ़ मार्ग पर आदमपुर थाना क्षेत्र में कीकर के पेड़ से टकराने के बाद खंदक में पलट गया। चालक कालू यादव ने कूद कर जान बचाई जबकि, क्लीनर बबलू सिंह घायल हो गया। उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। हादसा शनिवार रात हुआ। कासंगज निवासी चालक कालू यादव का कहना है कि सामने से आ रहे भूसा लदे ट्रक द्वारा साइड न दिए जाने की वजह से हादसा हुआ। ट्रक को बचाने के चक्कर में वह कीकर के पेड़ से टकराने के बाद पलट गया। गनीमत रही कि इस दौरान बराबर से कोई बाइक या पैदल राहगीर नहीं गुजर रहा था। नहीं तो ट्रक की चपेट में आकर बड़ा हादसा हो सकता था। थाना अध्यक्ष सुकर्मपाल राणा के मुताबिक अभी इस संबंध में कोई तहरीर नहीं मिली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...