उरई, दिसम्बर 29 -- जालौन। प्रतापपुरा के राजा भइया रविवार को हरी मटर बेचने जालौन आया था। रात साढ़े नौ बजे वह घर जा रहा था। औरैया मार्ग पर चुंगी चार के पास ट्रैक्टर खड़ा कर दुकान से सामान खरीदने लगा। वहां पहलवानबाड़ा निवासी दो युवक आए और गाली, गलौज करने लगे। जब रोका तो गालियां देते हुए वहां से चले गए। कुछ देर बाद दो चार पहिया वाहन एवं तीन चार बाइकों से 20-25 युवक लाठी, डंडे लेकर आए और पिटाई कर दी। इसके बाद सभी भाग निकले। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना के समय चौराहे पर पुलिसकर्मी नहीं थे। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है। तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले को लेकर सीओ शैलेंद्र बाजपेई ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। सभी आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।...