नई दिल्ली, अगस्त 1 -- बच्चे हों या बड़े, एक चीज जिसका स्वाद सभी पसंद करते हैं, वो है पनीर। जब भी कोई खास मौका हो या कुछ अलग खाने का मन, सबसे पहले घर में पनीर ही आता है। अच्छा आपके घर पनीर आता है, तो आप क्या बनाती हैं? मटर पनीर, बटर पनीर, शाही पनीर या पनीर भुर्जी। क्योंकि ज्यादातर घरों में तो इन्हीं दो-चार डिशेज में से कुछ बनता है। जाहिर है एक टाइम के बाद ये भी बोरिंग सा लगने लगता है। तो क्यों ना कुछ अलग हटकर बनाया जाए? चिंता मत कीजिए, आपका ज्यादा काम नहीं बढ़ेगा क्योंकि ये सभी फटाफट बनने वाली रेसिपीज हैं। तो चलिए पनीर को दें नया स्वाद और बनाएं कुछ लाजवाब।पनीर घी रोस्ट सामग्री: * घी: 1 चम्मच * काली मिर्च: 1 चम्मच * जीरा: 1 चम्मच * सौंफ: 1 चम्मच * दालचीनी: 1 टुकड़ा * मेथी दाना: 1/2 चम्मच * धनिया: 1 चम्मच * कश्मीरी लाल मिर्च: 4 * लहसुन: 6 कल...