कानपुर, मई 10 -- कानपुर। यूपी किराना सेवा समिति विद्यालय और डॉ. वीरेंद्र स्वरूप एजुकेशन सेंटर की ओर से सीआईएससीई इंटर स्कूल एथलेटिक्स टूर्नामेंट शनिवार को समाप्त हुआ। इसमें साउथ जोन के 12 विद्यालयों के बालक व बालिकाओं ने तीन वर्गों अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 में लगभग 200 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। अंडर-14 बालिका वर्ग में मदर टेरेसा मिशन हायर सेकेंड्री स्कूल किदवई नगर की टीम विजेता बनी। डॉ. वीरेंद्र स्वरूप एजुकेशन सेंटर किदवई नगर की टीम दूसरे और सुघर सिंह एकेडमी की टीम तीसरे स्थान पर रही। बालक वर्ग के अंडर-14 में मदर टेरेसा मिशन हायर सेकेंड्री स्कूल किदवईनगर की टीम विजेता बनी। डॉ. वीरेंद्र स्वरूप एजुकेशन सेंटर किदवई नगर की टीम दूसरे स्थान पर रही। अंडर-17 बालक वर्ग में मदर टेरेसा मिशन हायर सेकेंड्री स्कूल किदवई नगर की टीम विजेता बनी। सेंट ...