उरई, मई 1 -- कालपी। गल्लामण्डी से 22 अप्रैल को चोरी हुई मटर के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया। गैर जनपद के पांच युवकों के साथ एक पिकअप वाहन के एंव 17 कुंतल मटर भी बरामद हुई। इस दौरान उनके पास से दो तमंचे भी मिले है। गल्ला मण्डी स्थित थोक कारोबारी फर्म योगेन्द्र सिंह सुरेन्द्र सिंह की गोदाम से 22 अप्रैल की रात मटर चोरी हो गया था। हालांकि घटना की जानकारी व्यापारी को 23 अप्रैल की सुबह फर्म के मजदूरो ने दी थी। चोरी की सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस को मण्डी समिति की चहारदीवारी के पास मटर की कुछ भरी बोरिया भी मिली थी तथा जांच मे पता चला था कि चोर मटर को किसी चार पहिया वाहन में लादकर ले गये हैं जिसके टायरो के निशान भी खेतो में मिले थे। इस दौरान व्यापारी ने 70 बोरी मटर चोरी होने की तहरीर दी थी जिस पर पुलिस ने अज्ञात चोरो के खिलाफ मामला दर्ज कर ...