उरई, मई 4 -- कालपी। संवाददाता मण्डी परिसर से मटर चोरी ,चोरो को महँगी पड़ सकती है। पुलिस उनके खिलाफ गिरोहबन्द अधिनियम के तहत भी कार्यवाही कर सकती है जबकि पुलिस गिरोह से जुड़े बाकी साथियों की भी तलाश कर रही है। गौरतलब हो कि 22 अप्रैल की रात गल्ला मण्डी परिसर स्थित फर्म योगेन्द्र सिंह सुरेश सिंह के गोदाम से संदिग्ध परिस्थितियों में मटर चोरी हो गई थी। पुलिस ने व्यापारी योगेन्द्र सिंह की तहरीर पर अज्ञात चोरो के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया था जिसमे 90 बोरी मटर चोरी का जिक्र था जिसमे 20 बोरी तो मण्डी की चहारदीवारी के पास से बरामद हो गई थी लेकिन 70 बोरी गायब थी। पुलिस अधीक्षक ने इस घटना के खुलासे के लिए कोतवाली पुलिस के साथ एसओजी टीम को भी लगाया था और कई दिनों और कई जिलो तक चली मशक्कत के बाद बीते बुधवार सुबह पुलिस ने घटना का खुलासा किया था जिस...